मुस्लिम फकीरन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि वह कहाँ से आया करती थी व कहाँ की रहने वाली थी बस इतना ज्ञात है कि वह चार पांच महिनों के अंतराल से श्रीझाड़खण्डनाथ के दर्शन के लिए आती थी । मुस्लिम फकीरन श्रीझाड़खण्डनाथ महादेव कि अनन्य भक्त थी। एक बार वह अपने साथ दो बालकों को लेकर यहां आई व उसमें से छोटे बालक को वर्तमान मंदिर के दक्षिण भाग में धूनि प्रज्जवल्लित कर शिव भक्ति के लिये बैठा दिया, यह श्री गोविन्द् बाबा के नाम से प्रसिध्द हुए दूसरे बालक को लेकर चली गई सुनने में आता है वह श्री संतसाईं बाबा के नाम से प्रसिध्द हुए।